
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) मुंबई हमले के दोषी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब को एक हिंदू के तौर पर मारना चाहती थी। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने इसका खुलासा अपनी किताब ‘लेट मी से इट नाउ’ में की है। इसमें कहा गया है कि कसाब को बेंगलुरु निवासी समीर दिनेश चौधरी का आईडी कार्ड उपलब्ध कराया गया था और उसकी कलाई में कलावा (लाल धागा) बंधा था। आईएसआई ने कसाब को मारने के लिए दाऊद इब्राहिम के गैंग को सुपारी दी थी।